नर्सरी के बालकों का विदाई समारोह का आयोजन  

( 873 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 25 17:03

महाराणा प्रताप कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय ,उदयपुर के संघटक समुदाय एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवम पारिवारिक अधययन विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में नर्सरी के बालकों का विदाई समारोह का आयोजन दूसरे पैरेंट टीचर मीट के दौरान किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात् स्वागत उद्बोधन में डीन डॉ. धृति सोलंकी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अच्छा उत्प्रेरक वातावरण आवश्यक है। प्री स्कूल का यह प्रोग्राम एक सुद्रढ़ नींव का काम करता है जो उनके आगे के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सुमन औदिच्य ने पूरे वर्ष नर्सरी स्कूल
में चलने वाली गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि अभिभावको और शिक्षको के साझा प्रयासों से बच्चों ने शैक्षणिक जीवन की पहली सीढ़ी को सफलतापूर्वक पार किया। इस अवसर पर वर्षपर्यंत हुई विभिन्न गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए गए। बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसका सभी अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सौम्या एवं रविन्द्र द्वारा किया गया । इस अवसर पर मानव विकास
विभाग की डॉ.मोनिका राय,श्रीमती संतोष व्यास ,श्रीमती अरुणा व्यास, श्रीमती अंजना कुमावत तथा श्रीमती रेखा राठौड़ डॉ. स्नेहा जैन .रिया ,राजी सहित सभी सदस्य एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.