आरसीए में खेल दिवस का आयोजन

( 979 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 25 17:03

आरसीए में खेल दिवस का आयोजन


उदयपुर। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्र परिषद की ओर से आरसीए में आज खेल दिवस का आयोजन किया गया।
पूर्व छात्र परिषद के संयुक्त सचिव एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपंाकर चक्रवर्ती ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने विभिन्न टीमें बनाकर क्रिकेट मैच खेले। फाईनल में राजस्थान कृषि विभाग की टीम ने राज.कृषि महाविद्यालय की टीम को 6 विकिट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।  इस अवसर पर वि.वि के पूर्व कुलपति उमाश्ंाकर शर्मा एवं पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बारहठ,डेयरी कॉलेज के अधिष्ठाता  डॉ. लोकेश गुप्ता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. मनोज मेहता,पूर्व छात्र परिषद के सचिव जगदीशलाल चौधरी,डॉ. महेन्द्र यादव,डॉ. कपिल आमेटा,डॉ. देवेन्द्र जैन,आदि मौजूद थे।
डॉ. चक्रवर्ती ने बताया कि इसके उपरान्त अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बारहठ की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस वर्ष नवम्बर माह में परिषद का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन उदयपुर में करानें का निर्णय लिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.