उदयपुर | दसवीं ,ग्यारहवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को जिस विषय व कैरियर के प्रति अभिरुचि है, उसे निखारने व प्रोत्साहित करने के लिए अभिभावकों ,शिक्षकों कैरियर चयन विशेषज्ञों को साथ मिलकर चिंतन करना चाहिए। यह विचार विद्या भवन के मुख्य संचालक,पूर्व संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने विद्या भवन ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए।
भट्ट ने कहा कि आई आई टी जे ई ई , नीट, सी ए, सी एस , लॉ,मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी सहित विविध राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन जरूरी है ताकि सहज व तनाव मुक्त रहते हुए विद्यार्थी सफलता को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि विद्या भवन में करियर सलाह केंद्र स्थापित किया गया है जहां देश के प्रतिष्ठित व राष्ट्रीय परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अग्रणी रहे विशेषज्ञ सलाह किए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्याभवन के इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश लेकर साइंस तथा कॉमर्स की राष्ट्रीय परीक्षाओं तथा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी विशेषज्ञों की देखरेख में कर सकेंगे।
इस अवसर पर विधि विशेषज्ञ अभिनव पोखरना और सीए राधिका सिंह वाणिज्य में उपलब्ध विविध पाठ्यक्रमों तथा सी ए, सी एस इत्यादि परीक्षाओं से संबंधित जानकारी रखी। जानकारी रखेंगे। केरियर काउंसलर डॉ. दीपक गुप्ता ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों में आत्म-प्रेरणा , सकारात्मकता, समय प्रबंधन जैसे गुण पल्लवित करने के लिए उनसे संवाद बढ़ाएं । उन्होंने जे इ इ तथा अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति के सूत्र बताए।पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ अनिल मेहता ने इंजीनियरिंग व डिजाइन में उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी रखी। स्कूल प्राचार्य पुष्पराज राणावत ,विभागाध्यक्ष प्रकाश सुंदरम ने कृषि क्षेत्र के पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। धन्यवाद व्यवस्था सचिव शैलेन्द्र सिंह ने ज्ञापित किया।