उदयपुर। मार्गदर्शी बैंक कार्यालय, उदयपुर की जिला स्तरीय समीक्षा समिति बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन एवं अनुमोदन किया गया। अगले वित्तीय वर्ष में जिले में 14125 करोड़ रूपए के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में जिले की जमा-अग्रिम के मूलभूत आकड़ों, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण उपलब्धि, साख-जमा अनुपात, कृषि ऋण एवं अन्य केंद्र/राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के ऋण आवेदनों की प्रगति की पर चर्चा एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक राजेश जैन ने बताया कि जिले में उपलब्ध संसाधनों का समुचित दोहन एवं आर्थिक विकास को गति देने के लिए बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक साख योजना 2025-26 का अनुमोदन जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया। इस साख योजना में अगले वित्तीय वर्ष के दौरान जिले में संचालित समस्त बैंकों को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 14125 करोड़ राशि के ऋण वितरण के लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित् वर्ष 2024-25 में 31 दिसंबर 2024 तक के प्राप्त आकड़ों के अनुसार बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य रूप्ए 11915 करोड़ के मुकाबले 9626 करोड़ की उपलब्धि प्राप्त कर ली है जो कि वार्षिक लक्ष्य का 81 प्रतिषत है।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने सभी बैंक अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए आमजन को ऋण उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग का आह्वान किया। भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी गौरव धूत ने सभी बैंकों को साख जमा अनुपात में सुधार करने, कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह बढ़ाने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन दीपेन्द्र सिंह राठौड़, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नीरज यादव, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक लक्ष्मीधर, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक के.के. गुप्ता, आर-सेटी के निदेशक अमर दीक्षित, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) सुधीर वर्मा, जिला एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक संजय जोशी, अनुजा निगम के जिला परियोजना प्रबंधक मान्धाता सिंह राणावत, नगर निगम के जिला परियोजना प्रबंधक ज्योति बाला परमार, राजीविका पदाधिकारी सहित जिले में संचालित समस्त बैंकों के प्रतिनिधि तथा अन्य सरकार समर्थित ऋण योजनाओं के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधि एवं मार्गदर्शी बैंक से हेमराज सोनवाल एवं मोहन जाखड़ उपस्थित रहे।