आमेटा समाज की पूर्व कार्यकारिणी पुनः निर्वाचित

( 3225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 25 05:03

आमेटा समाज की पूर्व कार्यकारिणी पुनः निर्वाचित

उदयपुर,  आमेटा समाज के पदाधिकारियों के चुनाव संरक्षक श्याम व्यास, चंद्रकांत आमेटा और चतुर्भुज आमेटा के सान्निध्य में सम्पन्न हुए। समाजजनों ने आंशिक परिवर्तन के साथ पूर्व कार्यकारिणी पर पुनः विश्वास जताते हुए सर्वसम्मति से उन्हें पुनः निर्वाचित किया।

चांदपोल गोगावतवाड़ी स्थित समाज भवन में हुए चुनाव में रवि कुमार आमेटा (अध्यक्ष), नवीन व्यास (उपाध्यक्ष), राकेश कुमार आमेटा (सचिव), राजेंद्र प्रसाद आमेटा (सहसचिव), नारायण त्रिवेदी (कोषाध्यक्ष) और राजेंद्र नारायण आमेटा (सह कोषाध्यक्ष) को पुनः उन्हीं पदों पर चुना गया।

इसके अतिरिक्त, निरंजन व्यास (मीडिया प्रभारी), संदीप आमेटा (संगठन एवं कार्यक्रम संचालन), राजेन्द्र आमेटा (खेल एवं सांस्कृतिक विभाग), जगदीश व्यास, ओम प्रकाश आमेटा और त्रिलोक आमेटा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

समाजजनों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज की सेवा और विकास के प्रति उनके योगदान की सराहना की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.