महिला दिवस पर न्यायालय में संगोष्ठी और सम्मान समारोह

( 949 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 25 04:03

महिला दिवस पर न्यायालय में संगोष्ठी और सम्मान समारोह

(mohsina bano)

उदयपुर। राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि बदलते परिवेश में पुरुष प्रधान समाज को महिलाओं के प्रति अपनी सोच बदलनी होगी और उन्हें समानता व सम्मान देना होगा।

वे बुधवार को उदयपुर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित "बेटी राष्ट्र का सम्मान" संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा महिलाओं और बच्चियों को त्वरित न्याय देने से समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।

बार एसोसिएशन उदयपुर और अधिवक्ता परिषद उदयपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार, अध्यक्षता वाणिज्यिक न्यायालय न्यायाधीश महेंद्र कुमार दवे और विशिष्ट अतिथि अपर जिला न्यायाधीश दमयंती पुरोहित एवं अधिवक्ता परिषद की प्रांत उपाध्यक्ष वंदना उदावत रहीं।

अधिवक्ता परिषद के जिला संयोजक मनीष शर्मा ने स्वागत वक्तव्य दिया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। न्यायाधीश महेंद्र कुमार दवे ने बाल कल्याण समिति के कानूनों में संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी, अधिवक्ता परिषद जिला महामंत्री महेंद्र ओझा, संगीता जैन, रितु सारस्वत सहित कई अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं को मोमेंटो और उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु शंकर पालीवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.