पशु क्रूरता के आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग

( 778 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 25 04:03

(mohsina bano)

फतेहनगर। वार्ड संख्या 25, काल्कि मांगरी, फतेहनगर निवासी राजू भील ने 24 मार्च 2025 को जान-बूझकर दो बकरियों के बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी। इस क्रूर कृत्य का प्रमाण वीडियो फुटेज में मौजूद है। यह कृत्य पशु क्रूरता अधिनियम 1962 के खिलाफ है।

एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी ने फतेहनगर थाने में आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और BNS 325 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। संस्था का कहना है कि ऐसा व्यक्ति समाज में रहने योग्य नहीं है और इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है।

फतेहनगर पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि आरोपी पर सबूत मिटाने के आरोप में भी मामला दर्ज किया जाए। संस्था ने सवाल उठाया है कि प्रशासन लगातार बढ़ रहे पशु क्रूरता के मामलों को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा। पशु भी जीवित प्राणी हैं और उनकी जान की भी कीमत होनी चाहिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.