पशु क्रूरता का शिकार श्वान जिंदगी की जंग हारा

( 1178 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Mar, 25 04:03

पशु क्रूरता का शिकार श्वान जिंदगी की जंग हारा

(mohsina bano)

उदयपुर। शहर में हाल ही में पशु क्रूरता के दो वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें से एक बलीचा का मामला था, जहां एक श्वान को बाइक से बांधकर घसीटा गया था, जबकि दूसरा मामला गरियावास का था, जहां दो बच्चों ने एक श्वान के सिर पर लाठी मारी थी। घायल श्वान का इलाज एनिमल ऐड में चल रहा था, लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

रविवार को एनिमल ऐड के राजकिशोर वर्मा ने सरकारी अस्पताल में श्वान का पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद पशु प्रेमियों ने उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान डॉ. माला मट्ठा, किरण भावसार, जाग्रत सिंह, मुमल चौहान, मयंक बजाज, कपिल सोनी, मोनिका शर्मा, चीनू, गौरी राय, शुभम चतुर्वेदी और कपिल आर. सोनी सहित कई पशु प्रेमी मौजूद रहे।

एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी की संस्थापिका डॉ. माला मट्ठा ने सेक्टर 6, हिरण मगरी थाने में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दी है। पशु प्रेमियों ने भी पशु क्रूरता पर रोक लगाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

वहीं, बलीचा मामले में आरोपी का घर चिन्हित कर लिया गया है। टीम वहां पहुंची और श्वान को रेस्क्यू कर चांदनी सोनी के शेल्टर "सपोर्ट स्ट्रेस उदयपुर" में सुरक्षित पहुंचाया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.