राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन बीकानेर में

( 2134 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 17:03

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने किसान मेले में किसानों को किया सम्बोधित, दी सौगातें

राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन बीकानेर में

          जैसलमेर । राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह कार्यक्रमों के तहत दूसरे दिवस बुधवार को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किसान मेले को सम्बोधित किया एवं कृिष विभाग की अनुदानित योजनाओं के साथ ही पशुपालन विभाग की योजनाओं से किसानों व पशुपालकों को लाभान्वित कर उन्हें सौंगातें दी।

          जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन उत्कर्ष जैन भवन जैसलमेर में विधायक छोटूसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस मौके पर जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह सौढ़ा, नाबार्ड के उप महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, समाजसेवी चंद्रप्रकाश शारदा, श्रीमती सुनिता भाटी, कंवराजसिंह चौहान, हिम्मताराम चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिले के पुरुष एवं महिला किसान तथा पशुपालक उपस्थित थे।

        मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जैसलमेर के किसान व पशुपालक से किया संवाद

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान वचुअली जैसलमेर जिले के काठौड़ी गांव के किसान लाभूराम प्रजापत तथा पशुपालक लौद्रवा निवासी देवीसिंह से सीधा संवाद किया एवं इन दोनों लाभार्थियों से उनको मिली कृषि व पशुपालन विभाग की अनुदान योजनाओं का फीडबैक भी लिया। संवाद के दौरान लाभूराम ने बताया कि कृषि विभाग की तारबंदी योजना के तहत हमें तीन किसानों को समूह योजना में एक लाख 20 हजार रुपये की खेत की तारबंदी के लिए अनुदान मिला है। इसी प्रकार देवीसिंह को पशुपालन विभाग ऊष्ट संरक्षण योजना के तहत प्रति ऊंट 5000 के हिसाब से 25 हजार रुपये की पांच ऊंटों की सहायता मिली है। इन दोनों लाभार्थियों ने सहायता राशि के लिए मुख्यमंत्री जी का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

विधायक जैसलमेर भाटी ने दिये किसानों को अनुदानित योजनाओं के स्वीकृति-पत्र

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान जैसलमेर विधायक भाटी, जिला प्रमुख सौंलकी एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने किसानों को डिग्गी निर्माण, तारबंदी, सामुदायिक जल स्त्रौत, खेत तलाई, कृषि यंत्र, फंव्वारा सयंत्र, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, पाईप लाईन, सौलर पम्पसैट के लिए अनुदान राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान कर उन्हें लाभान्वित किया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक, कृषि विस्तार जीवणराम भाखर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. उमेश वरंगटीवार ने अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के दौरान जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय जैसलमेर द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार- प्रसार से संबंधित साहित्य का उपस्थित आमजन को वितरण कर योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.