उदयपुर, जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा एवं पद्म विभूषण डॉ. कर्ण सिंह ने राजस्थान विद्यापीठ में नवनिर्मित राधाकृष्णन भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल बौद्धिक और शारीरिक विकास तक सीमित न रहे, बल्कि आंतरिक शक्तियों को भी सशक्त बनाए। उन्होंने राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक सेवा को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रणाली अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर ने की। कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भवन का जीर्णोद्धार आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। समारोह में अनेक विद्वान, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस हॉल में मेवाड़ एवं राष्ट्रीय इतिहास से जुड़ी विभूतियों की तस्वीरें स्थापित की गई हैं, जो विद्यार्थियों को प्रेरित करेंगी।