(mohsina bano)
उदयपुर। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत एवं निर्वाणी अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सत्यदेव महाराज ने मंगलवार को नारायण सेवा संस्थान के नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन कर सेवा प्रकल्पों का अवलोकन किया।
संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश 'मानव', अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने पुष्पहार, पाग व उपरणा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ फतहनगर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत श्री शिव शंकर दास महाराज भी उपस्थित थे।
स्वागत समारोह में विष्णु शर्मा हितैषी, अनिल आचार्य, कुलदीप सिंह शेखावत, गोविंद सोलंकी, महिम जैन सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके परिजन उपस्थित रहे।