(mohsina bano)
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च 2025 को लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर गुरूवार 27 मार्च 2025 को सायं 7 बजे लघु नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक सुरेन्द्र वर्मा तथा निर्देशक शिवराज सोनवाल है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।