थिएटर फोटोग्राफी कार्यशाला के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम अवसर आज

( 681 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 05:03

-विश्व रंगमंच दिवस पर प्रतिभागी सीखेंगे रंगमंच छायांकन की बारीकियां, आमजन देख सकेंगे फोटो प्रदर्शनी

(mohsina bano)

उदयपुर: पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से विश्व रंगमंच दिवस (27 मार्च) के उपलक्ष्य में दो दिवसीय थिएटर फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि श्रद्धा मुर्डिया दीप प्रज्वलित कर करेंगी।
केंद्र के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि कार्यशाला 27 मार्च को शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में होगी। पहले सत्र में थिएटर फोटोग्राफी के उपकरणों व लाइटिंग पर चर्चा होगी। वहीं, दूसरे सत्र में प्रतिभागी व्यावहारिक अभ्यास करेंगे तथा सांध्यकालीन सत्र में मंचित नाटक की फोटोग्राफी करेंगे।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ छायाकार राकेश शर्मा ‘राजदीप’ प्रतिभागियों को रंगमंचीय छायांकन की बारीकियां सिखाएंगे।
इस दौरान आमजन सहित समस्त प्रतिभागी राजदीप द्वारा खींचे गए 50 चुनिंदा रंगमंचीय छायाचित्रों की प्रदर्शनी भी देख सकेंगे।
इसी कड़ी में 28 मार्च को समस्या समाधान सत्र में श्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा और सहभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कार्यशाला में ऑन लाइन पंजीकरण के लिए 26 मार्च शाम 5 बजे तक गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है: https://tinyurl.com/WZCC-Udaipur इसके अलावा बागौर की हवेली स्थित केंद्र कार्यालय पर भी ऑफिस टाइम में जाकर सीधे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.