मानव संसाधन विकास घटक के तहत महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में आम की आधुनिक खेती पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं आदान वितरण कार्यक्रम 25 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। अखिल भारतीय समन्वित फल परियोजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 26 किसानों ने भाग लिया।
परियोजना प्रभारी डॉ. एस.एस. लखावत ने किसानों को आधुनिक तकनीकों से आम की खेती करने पर जोर दिया। विषय विशेषज्ञ डॉ. बी.एस. भाटी, डॉ. राजेन्द्र कल्याण, डॉ. रश्मि दवे, श्री अक्षत जोशी व श्री भरत मईडा ने आम की नर्सरी प्रबंधन, खाद व जल प्रबंधन, कीट व रोग नियंत्रण तथा अंतरवर्ती फसल प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।
समापन समारोह में डॉ. एस.एस. लखावत एवं डॉ. बी.एस. भाटी ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रत्येक किसान को आम की उन्नत किस्म के 50 पौधे, उर्वरक एवं कीटनाशी दवाओं का वितरण किया।