राजस्थान दिवस महोत्सव का भव्य शुभारंभ बाड़मेर से

( 1531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 03:03

राजस्थान दिवस महोत्सव का भव्य शुभारंभ बाड़मेर से

(mohsina bano)

उदयपुर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को बाड़मेर से हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से नकद भुगतान किया एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महिलाओं से संवाद कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं।

जिला स्तरीय कार्यक्रम सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित
नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन हुआ, जहां योजनाओं के तहत नकद लाभ सीधे खातों में मिलने पर मातृशक्ति के चेहरे खिल उठे।

योजनाओं के तहत वितरित लाभ

  • सामुदायिक विकास निधि: 700 स्वयं सहायता समूहों को ₹5.25 करोड़ की आजीविका संवर्धन वित्तीय सहायता।

  • लाड़ो प्रोत्साहन योजना: 10 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक।

  • अति कुपोषित बच्चों को पोषण किट व अमृत आहार।

  • आरआरईसी द्वारा 10 महिलाओं को इंडक्शन कुकर टॉप।

  • कालीबाई भील योजना के तहत 10 छात्राओं को स्कूटी।

  • शिक्षा विभाग द्वारा गर्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत डीबीटी से सहायता राशि।

उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीएम दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम गिर्वा सोनिका कुमारी, समाजसेवी गजपाल सिंह, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोशी, बाल विकास विभाग उपनिदेशक एन.एल. मेघवाल, राजीविका परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक सहित अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की सखियां एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

दिवंगत सहयोगी की पुत्री को आर्थिक सहयोग
राजीविका उदयपुर द्वारा दिवंगत सहयोगी पवन कुंवर की पुत्री रिश्विका सोलंकी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में ₹1,06,600 की एफडी कराई गई, जिसकी पासबुक सम्मेलन में उनके पति कल्याण सिंह को सौंपी गई।

31 मार्च तक विभिन्न आयोजन होंगे

  • 26 मार्च: किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम (बीकानेर)

  • 27 मार्च: गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन (भरतपुर)

  • 28 मार्च: सुशासन समारोह (भीलवाड़ा)

  • 29 मार्च: युवा एवं रोजगार उत्सव (कोटा)

  • 30 मार्च: सांस्कृतिक कार्यक्रम (जयपुर)

  • 31 मार्च: निवेश उत्सव (जयपुर)


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.