डीएमएफटी प्रबंध समिति की बैठक 29 मार्च को

( 694 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 03:03

(mohsina bano)

उदयपुर, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) उदयपुर की प्रबंध समिति की बैठक 29 मार्च, शनिवार को शाम 5:30 बजे जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

बैठक में विगत गवर्निंग काउंसिल्स में अनुमोदित एवं स्वीकृत कार्यों के बकाया भुगतान तथा अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। कमेटी के सदस्य सचिव एवं खनि अभियंता आसिफ अंसारी ने बताया कि बैठक में वर्तमान में प्रगतिरत कार्यों की स्थिति, भुगतान से संबंधित मुद्दों, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति एवं ग्रामसभा अनुमोदन, वित्तीय स्वीकृति के उपरांत कार्य प्रारंभ न होने, तथा आगामी गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में प्रस्तावित अति आवश्यक प्रस्तावों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विमर्श किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.