जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली

( 1461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Mar, 25 03:03

जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली

(mohsina bano)

उदयपुर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने तहसीलवार फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप की प्रगति की समीक्षा की और कम प्रगति वाली तहसीलों के उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों से स्पष्टीकरण मांगते हुए 31 मार्च तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ऋषभदेव, बारापाल और खेरवाड़ा तहसीलों की सराहना करते हुए उन्हें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

जिला कलक्टर ने पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों सहित अन्य किसानों को भी फॉर्मर रजिस्ट्री से जोड़ने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्व प्रकरणों, लंबित राजस्व न्यायालय मामलों और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु भूमि आवंटन प्रस्तावों की विस्तृत जानकारी दी। जिला कलक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों से स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस बैठक में गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी उपस्थित रहीं, जबकि जिले के सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.