(mohsina bano)
जैसलमेर, राजस्थान दिवस स्थापना सप्ताह के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर स्थित आदर्श स्टेडियम से राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न जिलों की महिला लाभार्थियों से संवाद किया और प्रदेश की महिलाओं को कई कल्याणकारी सौगातें समर्पित कीं।
इसी क्रम में जैसलमेर स्थित जैन उत्कर्ष भवन में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा महिला सुरक्षा, उत्थान और सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी ने लाभार्थी महिलाओं को इंडक्शन कुक टॉप प्रदान किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर परमाराम, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, नगर परिषद आयुक्त लजपाल सिंह सौढ़ा, तहसीलदार पारसमल राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक अशोक गोयल, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर सिंह उदावत, समाजसेवी सुशील व्यास, अरुण पुरोहित, ईश्वरी भाटिया, समता व्यास, मनोरमा वैष्णव सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।