(mohsina bano)
जैसलमेर। राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह-2025 के अंतर्गत 26 मार्च, बुधवार को दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम बीकानेर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी जिले वर्चुअली जुड़ेंगे।
इसी क्रम में जैसलमेर जिले में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कर्ष जैन भवन में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं तथा निर्देशित किया गया है कि वे पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें।