मुख्यमंत्री 25 को उदयपुर आएंगे

( 1277 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 25 08:03

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शर्मा 25 मार्च को सुबह 9.20 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर शहर आकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री 11 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा वहां से हेलीकॉप्टर से चित्तौडगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां जौहर स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित जौहर श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेकर दोपहर 1.50 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से राजकीय विमान से उत्तरलाई एयरपोर्ट बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री महोदय की यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.