राजस्थान दिवस व मेवाड़ महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

( 1617 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 25 08:03

राजस्थान दिवस व मेवाड़ महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

उदयपुर। पर्यटन विभाग द्वारा आगामी 30 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राजस्थान दिवस एवं मेवाड़ महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में कलेक्टर मेहता ने संबंधित विभागों, होटलों एवं अन्य संस्थाओं को आपसी समन्वय से आयोजन को बेहतर से बेहतरीन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने झील के विभिन्न घाटों पर विशेष सजावट के लिए आसपास के होटल-रेस्तरां का सहयोग लेने की बात कही।

उन्होंने जगदीश चौक एवं गणगौर घाट पर सफाई, पेयजल, आकर्षक रोशनी, गोताखोरों, फायर ब्रिगेड, महिला कांस्टेबल, कानून व्यवस्था, पुलिस बैंड, ट्रैफिक प्रबंधन, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निःशुल्क बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, प्रशिक्षु आईएएस शुभम अशोक, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं होटल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.