उदयपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों पर निशाना साधते हुए कहा कि असली आत्मनिर्भर भारत कांग्रेस की सरकार में था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते 10 वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ का नारा तो बार-बार दिया, लेकिन इसका धरातल पर कोई असर नजर नहीं आया।
शर्मा ने आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ केवल एक चुनावी जुमला बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि आज देश का व्यापार घाटा लगातार बढ़ रहा है और आयात पर निर्भरता कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। केंद्र सरकार चीन से आयात पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल रही है।
पंकज शर्मा ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक देश बन गया था, लेकिन आज आत्मनिर्भर भारत के दावों के बावजूद कई प्रमुख सेक्टर चीन से आयात पर निर्भर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिर्फ प्रचार और दिखावे में लगी हुई है, जबकि हकीकत में देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जिससे आम जनता त्रस्त है।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश को सही मायने में आत्मनिर्भर बना सकती है, क्योंकि उसका इतिहास विकास और आत्मनिर्भरता का रहा है।