जेएसजी अनंता ने मनाई फूलों की होली

( 1235 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Mar, 25 05:03

जेएसजी अनंता ने मनाई फूलों की होली

उदयपुर। जेएसजी अनंता की ओर से अत्यंत उत्साह, उल्लास और मस्ती के साथ ऐश्वर्या रिसॉर्ट में फूलों की होली का आयोजन किया गया। संस्थापक अध्यक्ष मोहन बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में नवाचार करते हुए इसको वर्तमान अध्यक्ष डॉ शिल्पा नाहर तथा उनकी कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया गया। सदस्यों ने डॉ शिल्पा नाहर तथा उनकी कार्यकारिणी द्वारा सम्पादित कार्यक्रमों की तो प्रशंसा की ही, उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय तथा रीजन स्तरीय अवार्ड्स प्राप्त करने बधाई भी दी। कार्यक्रम संचालक रमेश शाह, सोनिया सिंघवी तथा गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि कार्यक्रम में चुटकलों की बरसात की गई। श्रीमति कल्पना धर्मावत, संगीता मेहता द्वारा एकल नृत्य, संदीप दोषी और ग्रुप द्वारा सामूहिक नृत्य किया गया। गजेन्द्र तथा कांता जोधावत द्वारा दंपति नृत्य प्रस्तुत किए गए। निवर्तमान अध्यक्ष विनोद पगारिया ने बताया कि डॉ शिल्पा ने कहा कि यह सभी सदस्यों का सहयोग ही था, जिस कारण मै अंतर्राष्ट्रीय तथा रीजन स्तरीय उपलब्धियां हांसिल कर पाई। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बाबेल ने बताया कि समापन फूलों की होली के साथ हुआ। दूल्हा-दुल्हन के रूप में ललित और भावना कच्छारा का भव्य प्रवेश तथा शशिकांत जैन का विवाह पर मेवाड़ी गीत बहुत ही प्रशंसनीय रहे। कार्यक्रम में जिनेन्द्र मेहता,अशोक कोठारी., अरुण कटारिया, अरुण खमेंसरा, विशाल मेहता.विनोद चपलोत, सुन्दर तलेतिया आदि उपस्थित थे.।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.