काश रिचार्ज कर दिया होता? 

( 2159 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 25 18:03

डॉ पी सी जैन

काश रिचार्ज कर दिया होता? 

बी एन यूनिवर्सिटी के जियोलॉजी डिपार्मेंट की छात्र-छात्राओं ने जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन के निर्देशन में "काश कि रिचार्ज कर दिया होता ?नाटिका का मंचन रोड शो के रूप में बी एन यूनिवर्सिटी के मैदान में किया। 
नाटिका में दोनों लड़कियां अपने पापा को बराबर आगाह करते रहते हैं कि हमारे ट्यूबवेल का पानी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है आप इसे रेनवाटर हार्वेस्टिंग से जोड़ें ताकि पूरा पानी न खत्म हो जाए। पापा है की सुनते नहीं। एक दिन बड़ी लड़की नहाने के कपड़े लेकर बाथरूम में घुसने लगती है और छोटी लड़की ब्रश लेकर मुंह में बेसिन पर जाती है तो देखती है कि पानी समाप्त हो चुका है। इस पर घर में उपस्थित  मासी दूर हैंडपंप से पानी लेकर आती है और इस बीच दोनों बहने आपस में  लड़ने लगती है कि मैं पहले नहाउंगी दूसरी कहती है कि मैं पहले मुंह साफ करूंगी । एक दूसरे की चोटी खींचने लगते हैं तभी मां और मासी उनको दूर करती है। 
मौसी जीजा जी से कहती है देखो मुझे इतनी दूर से पानी लाना पड़ा मेरी कमर झुक गई है और दर्द हो रहा है,। तब पापा कहते हैं मैं रेनवाटर हार्वेस्टिंग करने वाले डॉक्टर पीसी जैन को बुलाता हूं। और देवास वाटर फिल्टर से ट्यूबवेल को जोड़ देते हैं। 
यूं ही बारिश आती है घर का ट्यूबवेल रिचार्ज हो जाता है और उसमें से पानी आने लगता है। सभी खुशियों से नाचने लगते हैं और कहते हैं पापा काश इसे पहले रिचार्ज कर दिया होता है। 
पल्लवी, प्रियंका, मिशेल, लंची, रिद्धि ,तन्मय ने नाटिका में अभिनव किया। 
डॉ रेणु राठौड़ , डॉ रजनी अरोड़ा डॉ हेमंत सेन , डॉ संगीता राठौड़ कार्यक्रम में उपस्थित थे। एमडी डॉक्टर एमडी ठाकुर मोहब्बत सिंह जी राठौड़ ने पारितोषिक वितरण किया। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.