नववर्ष की सूचना जन-जन को देने दौड़े प्रचार रथ के पहिये 

( 821 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 25 18:03

शबनम बानों

उदयपुर। भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में 28 से 30 मार्च तक होने वाले आयोजनों के प्रचार-प्रसार के लिए स्वदेशी जागरण मंच एवं समाजोत्सव समिति की ओर से रविवार को बोहरा गणेश जी मंदिर प्रांगण से प्रचार रथ को ध्वजा दिखाकर रवाना किया गया। 

समाजोत्सव समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों सहित समाजोत्सव समिति से जुड़े कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने भारतीय नववर्ष के महत्व एवं स्वदेशी चिंतन की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए।  

प्रचार रथ शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजारों और कॉलोनियों में जाकर आमजन को भारतीय नववर्ष से जुड़े आयोजनों में सहभागिता के लिए आमंत्रित करेगा। कार्यक्रम में भजन, वैदिक मंत्रोच्चार एवं मंगल गीतों के साथ ध्वजारोहण कर रथ को रवाना किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक लोगों से आगामी नववर्ष कार्यक्रमों में शामिल होने का आह्वान किया।

पोस्टर विमोचन 

-भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति की विवेकानंद समिति की बैठक बोहरा गणेश मंदिर परिसर में आयोजित की गई, जिसमें तीन दिवसीय आयोजन के पोस्टर व बैनर का विमोचन किया गया। समिति के सह संयोजक हर्ष ओड़ ने बताया कि नववर्ष समारोह से पूर्व हर कॉलोनी में घरों पर केसरिया पताका एवं पोस्टर लगाने का आग्रह किया गया। कार्यकर्ता अपने नाम का पोस्टर भी गली, मोहल्ले एवं चौराहे पर लगवा सकते हैं। 

बैठकों का दौर जारी 

-संयोजक डॉ. दुलावत ने बताया कि नववर्ष के तीन दिवसीय आयोजनों की तैयारियों में सर्व समाज भागीदारी कर रहा है। भारतीय संस्कृति में सर्वाधिक महत्व रखने वाले इस अवसर पर घर-घर में दीप प्रज्वलन, मंगल गायन का आग्रह किया जा रहा है। मातृशक्ति की टोलियां कलश यात्रा के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में माताओं-बहनों से आग्रह कर रही हैं। युवा वाहन रैली के प्रति भी उत्साह है। 

यह होंगे आयोजन 

28 मार्च को शंखनाद व घोषवादन के साथ मंदिरों से नववर्ष समारोह का आगाज होगा। इसी दिन नगर निगम प्रांगण में स्थानीय प्रतिभाओं का मंचन होगा। 29 मार्च को 11 हजार कार्यकर्ताओं की विशाल भगवा युवा वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। 30 मार्च को गांधी ग्राउंड से शोभायात्रा निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल होंगी। शोभायात्रा के समापन पर नगर निगम प्रांगण में संतों के सान्निध्य में भव्य भजन संध्या होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.