आर्किटेक्ट सुनील लड्डा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

( 1563 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 25 01:03

आर्किटेक्ट सुनील लड्डा को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

 

उदयपुर, शहर के ख्यातनाम आर्किटेक्ट सुनील एस लड्ढा को वास्तुकला के क्षेत्र में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए  राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

 

 इंडियन कंक्रीट इंस्टिट्यूट राजस्थान स्टेट सेंटर के तत्वावधान में जयपुर में आयोजित कंस्ट्रक्शन अवार्ड समारोह और सेमिनार लड्डा को यह सम्मान प्रदान किया गया। 

समारोह में मुख्य वक्ता सेलमान लिप एंड होम मिशन के संस्थापक व चैयरमेन डॉ एसपी विजय ने बिल्डिंग एस ए प्रोडक्ट ऑन ऑर्डर एंड ऑन साइट विषय पर अपने प्रस्तुतीकरण में मकान निर्माण की नवीनतम तकनीक के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल थे। 

 

समारोह में सुनील एस लड्ढा को पोद्दार कॉलेज को आउटस्टैंडिंग कांक्रीट स्ट्रक्चर्स के रूप में तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया और उनके कार्यकुशलता की सराहना की गई।

समारोह में आरएसआरडीसी के विजय गुप्ता, शुभम सहित बड़ी संख्या में आर्किटेक्ट और उद्यमी मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.