शिल्पग्राम में ‘मृत्युंजय’ नाटक आज

( 738 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Mar, 25 10:03

उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में रविवार 23 मार्च 2025 को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर नाटक ‘मृत्युंजय’ का मंचन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया कि नाट्य संध्या रंगशाला के तहत रविवार 23 मार्च 2025 को शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर ‘मृत्युंजय’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के लेखक फरहान शेख तथा निर्देशक हरीश पंवार है। इस नाटक की कहानी शहीद भगत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनके द्वारा किए गए देशहित के कार्यों और क्रांतिकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.