राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को मिलेगी सौगातें

( 752 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 25 18:03

शबनम बानों

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आमजन को मिलेगी सौगातें

उदयपुर। आगामी राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेशभर में विविध आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिनके जरिए आमजन को कई सौगाते भी दी जाएंगी। इसी क्रम में 28 मार्च को उदयपुर में राज्य स्तरीय युवा एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर मेहता ने संबंधित विभागों को आयोजन की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपते हुए सम्मेलन को राज्य सरकार की मंशानुसार प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल पर राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक युवा इन योजनाओं के बारे में जागरूक हो सके, इसके लिए होर्डिंग्स, प्रदर्शनी और अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
इस अवसर कलेक्टर मेहता ने मंच संचालन, पंच गौरव, प्रदर्शनी, आमजन की भागीदारी एवं अन्य सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर मेहता ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों से आयोजन को सफल बनाने के हेतु सुझाव भी लिए और समन्वय के जरिए आयोजन सम्पन्न करवाने की बात कही। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.