उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से आज रोटरी बजाज भवन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें हास्य कलाकार सुनील व्यास की हास्य रचनाओं ने हॉल को ठहाकों से गूंजा दिया। मुख्य अतिथि एडीएम सिटी वारसिंह थे।
सुनील व्यास ने पेरोडी सहित विभिन्न विषयों पर हास्य रचनाओं से हॉल में उपस्थित रोटरी सदस्यों को हंसने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने क्लब द्वारा विगत पखवाड़े में आयोजित किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम कमेटी चेयरमैन निर्मल सिंघवी ने समारोह को संबोधित किया। अंत में सचिव भरत सरूपरिया ने आभार ज्ञापित किया।