एनएसएस विशेष शिविर के तृतीय दिवस की रिपोर्ट

( 1305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 25 15:03

एनएसएस विशेष शिविर के तृतीय दिवस की रिपोर्ट

महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के अधीन संचालित सीटीएई कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने आयड़ म्यूजियम एवं लोक कला मंडल का शैक्षणिक भ्रमण किया।
कॉलेज के डीन सर प्रोफेसर सुनील जोशी जी ने हरी झंडी दिखाकर कंटिजेंट को विदा किया और प्रोत्साहित किया।

इस भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों ने भारत की प्राचीनतम सभ्यता, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आयड़ म्यूजियम में ऐतिहासिक धरोहरों और पुरातात्विक अवशेषों को देखकर स्वयंसेवकों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझा।

लोक कला मंडल में स्वयंसेवकों ने उदयपुर संभाग की पारंपरिक वेशभूषा, लोक संस्कृति और नृत्य शैलियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने प्रसिद्ध कठपुतली नृत्य का भी आनंद लिया, जो राजस्थान की समृद्ध लोक कला का प्रतीक है।

इस शैक्षणिक यात्रा में लगभग 60 एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम ऑफिसर श्री विवेक मीणा एवं श्री रणवीर शेखावत ने किया। स्वयंसेवकों ने इस यात्रा से नई सीख प्राप्त की और राजस्थान की कला, संस्कृति व इतिहास को नजदीक से समझने का अवसर पाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना - "मैं नहीं, आप"


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.