डी पी एस,उदयपुर में नौनिहालों के लिए आयोजित हुआ एडवेंचर कैंप

( 10216 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Mar, 25 15:03

डी पी एस,उदयपुर में नौनिहालों के लिए आयोजित हुआ एडवेंचर कैंप

दिल्ली पब्लिक स्कूल,उदयपुर में दिनांक 21 मार्च 2025 को विद्यालय परिसर में पूर्व प्राथमिक विभाग तथा प्राथमिक विभाग की कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग दो सौ बच्चों ने अपनी माताओं के साथ एडवेंचर कैंप में विभिन्न प्रकार की रचनात्मक व मनोरंजनात्मक गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। दिल्ली से आई हुई कुशल प्रशिक्षकों की टीम की देखरेख व मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों को सुरक्षित रूप से संपन्न किया गया। बच्चों ने फ्लाइंग फॉक्स, वाटर जॉर्बिंग, टेंट पिचिंग, माउंटेनियरिंग हेतु सामग्री की पहचान व प्रयोग, रैप्लिंग, नेचर वॉक, रिवर क्रॉसिंग तकनीक, टैली गेम्स, ऑब्स्टेकल्स एंड रोप कोर्सेज, ट्रेजर हंट जैसी अलग-अलग गतिविधियों में दिनभर एक के बाद एक गतिविधि में भाग लेकर मनोरंजन के साथ बहुत सी नई-नई जानकारियां प्राप्त की। प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि बाल्यकाल ही वह समय होता है जब बच्चे में नया सीखने की जिज्ञासा होती है और एडवेंचर गेम्स एक ऐसा माध्यम है, जिसमें भाग लेकर बच्चे मानसिक रूप से अधिक सशक्त एवं आत्मविश्वासी बनते हैं। स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ ही सामाजिक मूल्य जैसे मेल मिलाप करना, परस्पर सहायता करना, सकारात्मक रहकर अपनी वस्तुएँ व खुशियाँ बाँटना, मैत्री व भाईचारा आदि गुणों का विकास भी होता है। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने इस कैंप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बालक के चहुँमुखी विकास के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने खूब बढ़-कर कर उत्साह पूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर होने वाले ऐसे आयोजनों से बच्चों व अभिभावकों का विद्यालय से संबंध प्रगाढ़ व सुस्थिर बना रहता है। कैंप के समापन के अवसर पर प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.