भारतीय सेना ने उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच पहल की

( 4257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Mar, 25 18:03

भारतीय सेना ने उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच पहल की

बैटल एक्स डिवीजन के तत्वावधान में 20 मार्च 2025 को उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सलूम्बर जिलों से 2000 से अधिक वेटरन्स और वीर नारियों ने भाग लिया।

 

उपस्थित लोगों को सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, भारतीय सेना के वेटरन्स निदेशालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार की नवीनतम पहलों से अवगत कराया गया। पेंशन और स्पर्श से संबंधित शिकायतों का निवारण भी रिकॉर्ड कार्यालयों और जिला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया।

 

इस शुभ अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर विशाल नैयर ने उपस्थित लोगों को भारतीय सेना द्वारा हमारे वेटरन्स की भलाई का ध्यान रखने के संकल्प के बारे में आश्वस्त किया। रैली के दौरान एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें दिग्गजों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। निस्वार्थ सेवा के लिए आभार और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, दिग्गजों और वीर नारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। दिग्गजों ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन और उनके प्रति दिखाए गए गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.