कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली

( 1311 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 25 16:03

शबनम बानों

कृषक उपहार योजना की लॉटरी निकाली

उदयपुर। किसानों के प्रोत्साहन हेतु जारी कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी समिति में बुधवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। यह लॉटरी माह 1 जुलाई 2024 सें 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि में कृषकों द्वारा मण्डी में विक्रय की गयी उपज पर जारी विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कुपनों की संभाग स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा निकाली गई। कार्यक्रम में लॉटरी समिति के सदस्य क्षेत्रीय उप निदेशक पंकज पारख व सचिव मदनलाल गुर्जर भी उपस्थित रहें। इस लॉटरी में 50,000 रूपयें के प्रथम पुरस्कार विजेता निम्बाहेड़ा के कृषक केसरदान पुत्र अमरा जी, द्वितीय पुरस्कार 30,000 रूपयें कृषि उपज मण्डी समिति फतहनगर निवासी लालूराम एवं तृतीय पुरस्कार 20,000 रूपये कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) उदयपुर के जय सिंह के नाम रहा। क्षेत्रीय उप निदेशक पंकज पारख ने उपस्थित किसानों को कृषक उपहार योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा योजना का अधिकाधिक लाभ उठानें का आव्हान किया। लॉटरी कार्यक्रम में मंडी समिति के व्यापारीगण एवं किसानों द्वारा भी भाग लिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.