कृषि विभागीय गतिविधियो का निरीक्षण

( 673 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Mar, 25 16:03

शबनम बानों

कृषि विभागीय गतिविधियो का निरीक्षण

जैसलमेर । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी 2024-25 में संपादित जिले के फसल कटाई प्रयोगों का अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) बीकानेर खण्ड बीकानेर टी. के. जोशी ने पटवार मंडल चांधन में फसल इसबगोल का निरीक्षण किया। साथ ही टी. के. जोशी जी द्वारा जिले की कृषि विभागीय गतिविधिया,े वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, फार्म पौड का भी मूल्यांकन निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जैसलमेर आर. भाखर, कृषि अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सहायक कृषि अधिकारी चांधन महेश कुमार, वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रामनारायण कुमावत एवं फसल बीमा कंम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस ऑफ इंडिया कलस्टर कॉडिनेटर भैरा राम उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.