बांसवाड़ा/ रातीतलाई स्थित भारत माता मन्दिर के निकट विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन उप्रावि में मंगलवार को कक्षा आठवी के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए मार्गदर्शन और अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान करने समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजेस्विनी चौधरी, मनीषा अहारी, निहारीका सोलंकी ने ईश वन्दना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा के मंत्री नवनीत शुक्ला ने की, मुख्य अतिथि अनन्त जोशी रहे जबकि विशिष्ट अतिथि विद्या निकेतन भारत नगर की प्रधानाचार्या ममता अधिकारी, विद्या भारती के कोषाध्यक्ष भूदेव भट्ट रहे। अतिथियों का स्वागत हरिश्चन्द्र व्यास ने किया। इस आयोजन में कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने हम भूल ना पाएंगे... गीत, आचार्य धीरज गोस्वामी, कक्षा 7 के मिलन व कक्षा 8 की आकांक्षा और मोहित ने अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि अनन्त जोशी ने कहा कि मन लगाकर तैयारी करने पर कठिन से कठिन लक्ष्य सरलता से प्राप्त किया जा सकता है। अतिथियों ने बोर्ड परीक्षार्थियों को फूलमाला पहनाकर एवं श्रीफल व तस्वीर भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विद्यालय के भूमिका काटूआ, प्रमोदिनी राठौड़, मनीषा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, दीक्षा मईड़ा, उर्मिला सोनी, चन्द्ररेखा चौहान, इन्दूबाला पटेल, राधा भण्डारी, शर्मिष्ठा पण्ड्या, मोहित शर्मा और मीनाक्षी गर्ग ने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। संचालन दामिनी श्रीमाल ने किया जबकि प्रधानाचार्य शिव गिरी गोस्वामी ने आभार व्यक्त किया।