जवाहर नगर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही, चार गिरफ्तार, 35100 बरामद

( 5205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 25 18:03

के डी अब्बासी

जवाहर नगर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही, चार गिरफ्तार, 35100 बरामद

कोटा । कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन के निर्देश पर जवाहर नगर पुलिस जुआरियों के खिलाफ की कार्यवाही, चार जुआरी गिरफ्तार, 35100 रुपए की नकदी बरामद।
कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डाँ अमृता दुहन ने बताया कि आदतन अपराधियों, मादक पदार्थों एव अवैध गतिविधियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष • अभियान के क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम योगेश शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना जवाहर नगर पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण गुर्जर के द्वारा टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम ने सी ए दी ग्राउंड के पास दुर्गा बस्ती  से इमरान भीमराज मोहनलाल, प्रदीप शर्मा को जुआ खेलते गिरफ्तार कर नगदी बरामद की है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.