पारस हेल्थ, उदयपुर और महावीर इंटरनेशनल ग्रुप ने किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया सहयोग 

( 1040 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 25 15:03

पारस हेल्थ, उदयपुर और महावीर इंटरनेशनल ग्रुप ने किडनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया सहयोग 

Udaipur,  पारस हेल्थ, उदयपुर ने महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के साथ मिलकर विश्व किडनी दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष सोनी के नेतृत्व में एक ज्ञानवर्धक स्वास्थ्य चर्चा (हेल्थ डिस्कशन) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किडनी के स्वास्थ्य, जल्दी डायग्नोसिस के महत्व और किडनी बीमारियों से निपटने के लिए निवारक उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। दुनिया भर में लगभग 850 मिलियन लोग क्रोनिक किडनी रोग (सीकेडी) से पीड़ित हैं, ऐसे में इस तरह की पहल लोगों को शिक्षित करने और सक्रिय हेल्थकेयर आदतों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन  सुनील गर्ग और महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के सचिव रविंद्र सुराना सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सोनी ने किडनी की बीमारियों को बढ़ाने वाले प्रमुख जोखिम फैक्टर्स जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, डीहाइड्रेशन और अस्वस्थ खानपान आदतों के बारे में बताया। उन्होंने किडनी से संबंधित कॉम्प्लिकेशन को रोकने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच, सक्रिय लाइफस्टाइल बनाए रखने और पर्याप्त मात्रा में हाइड्रेटेड रहने के महत्व पर जोर दिया।
प्रीवेंटिव हेल्थकेयर उपायों की जरूरत पर जोर देते हुए डॉ आशुतोष सोनी ने कहा, “किडनी बीमारी में लक्षण अक्सर शुरुआती स्टेज में नज़र नहीं आते हैं। नियमित जांच के माध्यम से प्रारंभिक पहचान सीकेडी के मैनेजमेंट और यहां तक कि रोकथाम में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकती है। किडनी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव, उचित हाइड्रेशन और जोखिम फैक्टर्स के बारे में जागरूकता महत्वपूर्ण है।” इस इंटरेटिक्व सेशन में कम्यूनिटी मेंबर्स, हेल्थकेयर प्रोफेसनल्स और महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। डॉ. सोनी ने किडनी के स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं के बारे में बताया और डाइट, तरल पदार्थ के सेवन और प्रारंभिक हस्तक्षेप के लिए आवश्यक मेडिकल चेक अप पर जानकारी दी।
इस अवसर पर बोलते हुए महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन सुनील गर्ग ने समुदाय द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा पहलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "किडनी स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाना बहुत जरूरी है, क्योंकि बहुत से लोग जोखिम के बारे में तब तक अनजान रहते हैं जब तक कि उनकी किडनी डैमेज नही हो जाती है। इस तरह की साझेदारी के माध्यम से हम लोगों को जानकारी के साथ सशक्त बनाने और कॉम्प्लिकेशन होने से पहले उन्हें अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद करते हैं।” इस कार्यक्रम ने पारस हेल्थ, उदयपुर की प्रीवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देने और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं पर लोगों को शिक्षित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाया है। अपनी एडवांस्ड नेफ्रोलॉजी सेवाओं के माध्यम से हॉस्पिटल किडनी से संबंधित बीमारियों के लिए स्पेशलाइज्ड केयर  और इलाज़ प्रदान करना जारी रखे हुए है। महावीर इंटरनेशनल ग्रुप के साथ साझेदारी उन्होंने शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने के साझा लक्ष्य को और मजबूत किया। एक अनुमान के अनुसार, वैश्विक आबादी का लगभग 10-15% हिस्सा सीकेडी से प्रभावित है और डायबिटीज़ की ज्यादा घटनाओं के कारण भारत में यह संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। चूंकि सीकेडी एक बढ़ती हुई वैश्विक चिंता बनी हुई है, इसलिए पारस हेल्थ, उदयपुर, लोगों को अपने किडनी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए जरूरी टूल्स और जानकारी से लैस करने के लिए काम कर रहा है। हॉस्पिटल जागरूकता फैलाने, हेल्थ कैंप आयोजित करने और समुदाय के लिए बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्तरीय मेडिकल एक्सपर्टीज तक पहुँच प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.