श्रीरामनवमी महोत्सव की तैयारी हेतु सर्वसमाज बैठक सफलतापूर्वक संपन

( 921 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Mar, 25 04:03

विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता

श्रीरामनवमी महोत्सव की तैयारी हेतु सर्वसमाज बैठक सफलतापूर्वक संपन


श्रीगंगानगर,  आगामी श्रीरामनवमी महोत्सव की भव्य तैयारियों को लेकर नई धान मंडी स्थित दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में सर्वसमाज बैठक का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हुई इस बैठक में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों एवं शहर की संस्थाओं के पदाधिकारी तथा सैकड़ों राम भक्तों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष रामनवमी को विराट रूप से मनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी जी ने कहा कि श्रीरामनवमी भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो सत्य, धर्म, मर्यादा और जीवन मूल्यों की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीराम के आदर्श समाज के लिए मार्गदर्शक हैं, और यह पर्व हमें प्रेम, करुणा, न्याय एवं कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है।

श्रीरामनवमी महोत्सव कार्यक्रम विवरण
दिनांक: 6 अप्रैल 2025
विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ: शिव चौक स्थित बालाजी स्क्वायर
कार्यक्रम:

कुंभ मेले से लौटे श्रद्धालुओं का सम्मान समारोह
शहर के प्रमुख मार्गों से भव्य शोभायात्रा
विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत एवं जलपान व्यवस्था

बैठक में उपस्थित सभी राम भक्तों से यात्रा के लिए सुझाव लिए गए, और इसे भव्य व सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न संगठनों ने अपनी भूमिका तय की।

विश्व हिंदू परिषद श्रीगंगानगर सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से अनुरोध करता है कि वे शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.