शिष्टाचार भेंट

( 1063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 25 02:03

होली के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फ़ॉर दिव्यांगजन, कानपुर के रजिस्ट्रार धीरज पांडे ने विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

शिष्टाचार भेंट

 

होली के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फ़ॉर दिव्यांगजन, कानपुर के रजिस्ट्रार धीरज पांडे ने विक्रांत विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह से शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की हालिया प्रगति, शोध परियोजनाओं और विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने शिक्षा में नवाचार और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।

धीरज पांडे ने विक्रांत विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा क्षेत्र में भूमिका की सराहना की और इसके बढ़ते महत्व को स्वीकार किया। इस दौरान दोनों शिक्षाविदों के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर चर्चा हुई, जिससे शैक्षणिक सहयोग, शोध भागीदारी और संसाधन-साझाकरण को बढ़ावा मिलेगा।

प्रो. सिंह ने पांडे को भविष्य में और गहन शैक्षणिक चर्चा व सहयोग के लिए आमंत्रित किया। यह बैठक शिक्षा और नवाचार को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रही, जिससे विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए नए अवसर सृजित हो सकें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.