एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के लिए 16 मार्च को होगा भूमि पूजन 

( 7075 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Mar, 25 01:03

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

नई दिल्ली।भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा अपने रजत जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम (जन्माष्टमी पार्क) में 29 मार्च से 1 अप्रेल तक सुप्रसिद्ध कथा व्यास भाईजी रमेश ओझा के सानिध्य में आयोजित होने वाली भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के लिए रविवार 16 मार्च को सायं भूमि पूजन कार्यक्रम होगा । इस अवसर पर एक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा जिसमें कई जाने माने कवि गण भाग लेंगे ।

एकल रामकथा आयोजन समिति के अनुसार एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के इस भव्य आयोजन की तैयारियाँ जोरशोर से की जा रही है । 

एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग के इस नौ दिवसीय धार्मिक आयोजन के विभिन्न कार्यक्रमों में देश के जाने माने पूजनीय संत,देश के गणमान्य नेता गण और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि गण आदि बड़ी संख्या में भाग लेंगे । कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ।

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.