ठीकरिया / न्याय प्रिय ग्रह शनिदेव का राशि परिवर्तन की खगोलीय घटना का मानव जीवन पर असर होगा। ठीकरिया के पं. जगदीश गर्ग ने बताया कि विक्रम सम्वत 2081, चैत्र मास की अमावस तिथि तद्अनुसार 29 मार्च, शनिवार की रात 9 बजकर 46 मिनट पर होने वाले शनि ग्रह के राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव होगा।
उन्होंने बताया कि कर्क, वृश्चिक और मकर राशि के जातकों के पनोति उतर रही हैं। कर्क और वृश्चिक राशि के चांदी के पाये से ढाई-ढाई वर्ष की और मकर राशि के ताम्बे के पाये से साढ़े सात वर्ष की पनोती उतरेगी।
टामटिया आहड़ा के हनुमान मन्दिर के पुजारी पं. जगदीश गर्ग ने बताया कि मेष राशि के जातकों के साढ़े साती और सिंह व धनु राशि के जातकों की ढैया लोहे के पाये से नेत्र पर प्रवेश करेगी। कुम्भ राशि के जातकों के चांदी के पाये से पैर पर ढैया तथा मीन राशि के जातकों के सोना के पाये से पेट पर पांच वर्ष की पनोती रहेगी। वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला राशि के जातकों पर शनि ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव नहीं होगा।