टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान: घर-घर सर्वे जारी

( 999 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 25 04:03

(mohsina bano)

जैसलमेर। जिले की 120 ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के द्वितीय चरण के तहत 10 मार्च 2025 से 25 मार्च 2025 तक घर-घर सर्वे किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि इस सर्वेक्षण में आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता डिजिटल एप के माध्यम से घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। प्रत्येक ऑनलाइन सर्वेक्षण के लिए 10 रुपये, सीबीनॉट साइट पर स्पुटम सैंपल जांच कराने पर 100 रुपये और यात्रा भत्ता आशा कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। यदि सैंपल टीबी पॉजिटिव आता है, तो 500 रुपये, और रोगी को दवा खिलाने पर 1000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

डॉ. पालीवाल ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को सर्वेक्षण का डेटा डिजिटल एप में रोजाना अपडेट करना अनिवार्य होगा। वहीं, सीएचओ अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों एवं स्कूलों में अभियान से जुड़ी गतिविधियां संचालित करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.