15 मार्च तक जमा होगा भार वाहनों का टैक्स

( 957 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Mar, 25 04:03

(mohsina bano)

जैसलमेर वार्षिक कर जमा कराने वाले भार वाहनों का वर्ष 2025-26 का टैक्स जमा करवाने की अंतिम तारिख 15 मार्च 2025 हैं। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि वाहन स्वामी जिनके भार वाहनों का वार्षिक कर जमा होता है, वे विŸाीय वर्ष 2025-26 का कर 15 मार्च तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नियत तिथि 15 मार्च के पश्चात् तथा 31 मार्च 2025 तक कर जमा करवाने पर 1.5 प्रतिशत की दर से शास्ति आरोपित की जायेगी तथा 31 मार्च 2025 के पश्चात् 3 प्रतिशत की दर से शास्ति आरोपित की जायेगी। इस संबंध में कर जमा कराने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2025 के पश्चात् विशेष अभियान चलाते हुए प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बकाया कर वाले वाहनों को सीज/जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले में अन्य राज्यों (गुजरात, महाराष्ट्र एव दिल्ली आदि) में पंजीकृत प्राईवेट वाहन जो पिछले काफी समय से जिले में संचालित हैं तथा उन्होनें तो राज्य का टैक्स जमा करवाया हैं और हीं इस राज्य के नम्बर लिये है एवं ऐसे वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज/जब्त करने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही कर संग्रहण कार्य के लिए माह मार्च 2025 के दौरान सभी राजकीय अवकाश के दिनों में भी कर संग्रहण का कार्य किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.