विक्रांत यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

( 1204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Mar, 25 01:03

उद्घाटन समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा

विक्रांत यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ग्वालियर, विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "विक्रांत विश्वविद्यालय ने इस उत्कृष्ट आयोजन के माध्यम से ग्वालियर को गौरवान्वित किया है और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

इस भव्य समारोह की अध्यक्षता अर्जुन अवॉर्डी एवं विश्व कप विजेता अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद ने की। उन्होंने कहा, "खेलों को बढ़ावा देने के लिए विक्रांत यूनिवर्सिटी का यह प्रयास सराहनीय है। इससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी।"

गणमान्य अतिथियों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी शाम

इस अवसर पर डॉ. बी.आर. श्रीवास्तव, डायरेक्टर, कैंसर हॉस्पिटल, ग्वालियर, एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसके सफल संचालन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर राकेश सिंह राठौड़ ने भी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा, "यह टूर्नामेंट विश्वविद्यालय के खेल कौशल को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर है।"

बीएसएफ बैंड की धुन पर प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (नई दिल्ली) के पर्यवेक्षक डॉ. आर.के. शर्मा भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।

इसके अलावा, विक्रांत यूनिवर्सिटी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भारतीय लोक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।

रोमांचक मुकाबलों की शानदार शुरुआत

उद्घाटन मैच में एलएनआईपीई, ग्वालियर ने हेमचंद्र नॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी, पाटन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि पहले दिन कुल 16 नॉकआउट मुकाबले खेले गए, जिनमें कई रोमांचक मैच देखने को मिले।

आभार एवं भविष्य की तैयारियाँ

विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एवं स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमेन विक्रांत सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि "इस आयोजन से विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियों को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।"

यह प्रतियोगिता आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबलों का गवाह बनेगी और खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाएगी।

कार्यक्रम का संचालन प्रो. के.डी. पाठक द्वारा किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.