"जनरेटिव एआई" पर तीन  दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन

( 814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 25 11:03

"जनरेटिव एआई" पर तीन  दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन


भीलवाड़ा,कंप्यूटर  इंजीनियरिंग विभाग द्वारा "जनरेटिव एआई" पर 3 दिवसीय व्यावहारिक कार्यशाला जो 6, 7 और 8 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला ग्रास सॉल्यूशंस के सहयोग से आयोजित की जा रही  जिसका  उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उद्योग-प्रासंगिक कौशल से भरना है।सत्रों का संचालन डेटा साइंस और एनालिटिक्स में 7 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले विशेषज्ञ श्री रवि रामावत द्वारा किया जाएगा। इस कार्यशाला के माध्यम से, प्रतिभागियों को वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों और व्यावहारिक कार्यान्वयन सहित जेनरेटिव एआई में नवीनतम प्रगति का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।बी.टेक, बीसीए, एमसीए और डिप्लोमा कार्यक्रमों के कुल 60 छात्र इस पहल में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं, जो अपनी तकनीकी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा रहे हैं।कंप्यूटर साइंस  विभागाध्यक्ष प्रो.  विकास सोमानी ने  कंप्यूटिंग के भविष्य को आकार देने में एआई-संचालित प्रौद्योगिकियों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "जनरेटिव एआई विभिन्न उद्योगों में क्रांति ला रहा है, और इस कार्यशाला के माध्यम से, हमारा उद्देश्य छात्रों को इस अत्याधुनिक क्षेत्र में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को पाटना है। कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना,उपकुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता आदि ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.