ग्राम पंचायत धूणी माता में जीम कलक्टर की चौपाल

( 841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Mar, 25 00:03

जाजम पर बैठ कर सुने आमजन के अभाव-अभियोग अधिकारियों को दिए निर्देश

ग्राम पंचायत धूणी माता में जीम कलक्टर की चौपाल

उदयपुर,मावली उपखंड की ग्राम पंचायत धूणी माता में बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की रात्रि चौपाल जमी। जिला कलक्टर ने जमीन पर बिछी जाजम पर बैठकर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें प्रमुख रूप से अतिक्रमण, सड़क निर्माण, सिंचाई हेतु नहरों की मरम्मत, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, कारखानों से फैल रहे वायु प्रदूषण, पुलिस से संबंधित प्रकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्युत आपूर्ति कम वोल्टेज तथा निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता से संबंधित प्रकरण शामिल है। जिला कलेक्टर मेहता ने एक-एक परिवादी की परिवेदनाओं को सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।
कलेक्टर का सहज भाव आमजन को रास आया
जिला कलेक्टर मेहता ने रात्रि चौपाल के दौरान चौपाल की परंपरा के तहत जमीन पर बैठकर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। जिले के प्रशासनिक मुखिया के इस सहज भाव को देख ग्रामीण भी अभिभूत हुए। इस अवसर पर एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि आसपास क्षेत्र के कुछ निजी अस्पताल आपातकालीन मामलों में निःशुल्क चिकित्सा योजना के तहत इलाज नहीं कर नकद भुगतान की मांग करते हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर में उक्त शिकायत की जांच करवाने की बात कही। रात्रि चौपाल में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, मावली एसडीएम रमेश सीरवी, तहसीलदार घासा हेमंत शर्मा, मावली तहसीलदार भंवरलाल मीणा, बीडीओ शैलेन्द्र खींची समेत विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.