आगामी 7 और 8 मार्च 2025 को गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर में ब्रैस्ट कैंसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ मेडिकल अपडेट्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद सहित देशभर से लगभग 300 स्तन कैंसर विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अलावा, विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, जिससे स्तन कैंसर के क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्राप्त होगी।
इस कॉन्फ्रेंस में कैंसर सर्जरी की आधुनिक तकनीकों और ऑंकोप्लास्टिक प्रोसीजर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की जाएंगी। साथ ही, ऑपरेटिव तकनीकों पर चर्चा होगी और लाइव वीडियो प्रसारण किए जाएंगे, जिससे उदयपुर के कैंसर विशेषज्ञों और रोगियों को इसका लाभ मिल सकेगा। इस आयोजन की ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. गरिमा मेहता और ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. आशीष जाखेटिया हैं।