राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 उदयपुर में आयोजित

( 924 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Mar, 25 10:03

राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 उदयपुर में आयोजित

(mohsina bano)

उदयपुर। उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा 19 से 23 मार्च 2025 तक यूसीसीआई परिसर में राजस्थान इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय ट्रेड फेयर में निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

व्यापार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा

यूसीसीआई अध्यक्ष मांगीलाल लुणावत ने बताया कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और "राइजिंग राजस्थान" की सफलता ने नए निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया है। ट्रेड एक्सपो में 125 से अधिक प्रतिभागी अपने उत्पाद और सेवाएं प्रदर्शित करेंगे।

पीएचडीसीसीआई उप महासचिव नवीन सेठ ने कहा कि राजस्थान के खनिज, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, कृषि प्रसंस्करण, आभूषण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड वर्कफोर्स और मजबूत कनेक्टिविटी के कारण औद्योगिक विकास को गति मिल रही है।

राजस्थान टूरिज्म सम्मान समारोह 20 मार्च को

20 मार्च 2025 को तथास्तु हेरिटेज रिसॉर्ट में राजस्थान टूरिज्म सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र में नवाचार करने वाले उद्यमियों और विशेषज्ञों को 34 विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा

पीएचडीसीसीआई राजस्थान प्रमुख आर.के. गुप्ता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया जारी है, और चयन प्रक्रिया की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय पर्यटन सचिव डॉ. ललित के. पंवार करेंगे।

संस्कृति और स्वाद का संगम

ट्रेड फेयर के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों के फूड कोर्ट भी लगाए जाएंगे।

कार्यक्रम का विवरण:

📍 स्थान: UCCI परिसर, उदयपुर
📅 तारीखें: 19-23 मार्च 2025
समय: सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक
🎟 प्रवेश: निःशुल्क

👉 व्यापार और पर्यटन के इस महाकुंभ का हिस्सा बनें!


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.