फार्मेसी जागरूकता यात्रा उदयपुर पहुंची, गीतांजलि विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत  

( 1176 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Mar, 25 16:03

 फार्मेसी जागरूकता यात्रा उदयपुर पहुंची, गीतांजलि विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत  

 

फार्मा लोक द्वारा आयोजित प्रोफेसर एम एल श्रॉफ की 123वीं जयंती के अवसर पर एवं राष्ट्रीय फार्मेसी एज्युकेशन दिवस के उपलक्ष में 5वीं फार्मेसी जागरूकता यात्रा सोमवार 03 मार्च को उदयपुर पहुंची। यात्रा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमित झा और उनके सहयोगी पर्जन्य कुमार शुक्ला का गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, गीतांजलि विश्वविद्यालय के प्रांगण में भव्य स्वागत डॉ. महेंद्र सिंह राठौर, डॉ. उड़ीचि कटारिया, डॉ. कल्पेश गौर, डॉ. नरेन्द्र भीमराज परिहार व विद्यार्थियों के उपस्थिति में किया गया। यात्रा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने बताया कि यह यात्रा 27 फरवरी को राजघाट नई दिल्ली से शुरू होकर देश के विभिन्न फार्मेसी संस्थानो में होते हुए 6 मार्च को डी वाय पाटिल यूनिवर्सिटी मुंबई मे संपन्न होगी। फार्मेसी प्रोफेशन की जागरूकता का अभियान का लक्ष्य है कि फार्मासिस्ट के अस्तित्व को आम लोगों में जागरूक करना है और भविष्य में आने वाले फार्मासिस्ट शिष्टाचार का उपयोग करें और अपने प्रोफेशन के संगठन को मजबूत करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.