शी सर्कल इंडिया और गीतांजलि हॉस्पिटल द्वारा आयोजित महिला सम्मान समारोह में उदयपुर शहर की चयनित महिला उद्यमियों, कई महिला संगठनों व कई जानी मानी महिला हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया । संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति महेश्वरी विधायक राजसमंद,Smt Nivritti Kumari Ji Mewar of Udaipur तथा श्रीमती रजनी रावत थी। कार्यक्रम में उदयपुर शहर के ऐसे की कई ऐसी सशक्त महिलाओं की उपस्थिति यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कई महिला समूह जो अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को करने के पीछे उद्देश्य था कि जो महिलाएं अपने घर परिवार को संभालते हुए साथ में अपने व्यवसाय एवं समाज के लिए प्रेरणा हैं व महिला शक्ति को भी एक नया मुकाम दे रही है, उन्हें ऐसे अवार्ड मिलने पर एक नई ऊर्जा व उत्साह प्राप्त होता है जो कि उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ।साथ ही साथ जितने भी महिला समूह इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, उन सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिससे कि वह अपने क्षेत्र में और भी अच्छा कार्य कर सके।कार्यक्रम में nifd के बच्चों ने फैशन वॉक किया, श्रुति म्यूजिक स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना करी, मारिषा दीक्षित ने गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर गीतांजलि हॉस्पिटल से डॉ अंजना वर्मा, डॉ रेणु मिश्रा, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ ज्योति कुंडू, डॉ नलिनी शर्मा, डॉ मजिंदर कौर, मार्केटिंग हेड कल्पेश राजबर, रोटरी दृष्टि से डॉ स्वीटी छाबड़ा, धानी टूर्स से राहुल जैन, nifd से साक्षी मेहता, स्वर्ण सिल्वर से डॉ सोनू जैन, आधार फाऊंडेशन से नारायण चौधरी , जस्ट हेल्थ न वेलनेस से हिम्मत सिंह जी, केयर हेल्थ से मयूर व्यास, कृष्ण थे डिजाइनर से अदिति सिंह, बलदीप कौर, प्रीति सोगानी, मधु सरीन, रीना राठौर, सीमा पारीक, पिंकी मंडावत, अंजू गिरी, पूनम अग्रवाल, पामिल मोदी, गुनीत मोंगा, पूनम राठौर, विजयलक्ष्मी ग्लूंडिया, रश्मि पगारिया, शरद राठौर,नूतन कवितकर, शानू लोढ़ा आदि व शी सर्कल इंडिया की सभी मेंबर्स उपस्थित थी।